पहले ढाई सौ रुपये बनोस पाया, बाद में गंवाए साढ़े पांच लाख

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

घर बैठे पार्टटाइम ऑनलाइन नौकरी कर पैसे कमाने के लालच में एक व्यक्ति ने साढ़े पांच लाख गंवा दिए। इस संदर्भ में पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टेलीग्राम पर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पार्टटाइम नौकरी करने का ऑफर आया। इसको स्वीकार करते हुए युवक ने नौकरी करने के लिए हामी भर दी। युवक को शातिरों ने 250 रुपये का बोनस दिया। इसके तहत उसे कुछ होटलों की प्रोमोशन को ऑनलाइन माध्यम से करना था। पीड़ित ने पहले टास्क को पूरा कर लिया, जिसकी एवज में से कुछ रुपये उसे बोनस के रूप में मिले। वहीं फिर दूसरे टास्क के रूप में पीड़ित को एक हजार रुपये लगाने के लिए कहा गया, जिसकी एवज में उसे 1,500 रुपये का बोनस मिला। लगातार मिल रहे बोनस से पीड़ित भी लालच में आ गया और पैसे लगाता गया, लेकिन उसे बोनस नहीं मिला। इस दौरान पीड़ित ने करीब 21-22 अलग-अलग किस्तों में 5.30 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से शातिरों के खाते में जमा करवा दिए। हालांकि बीच में पीड़ित को फंसाए रखने के लिए शातिर बोनस के रूप में पैसे देते रहे, लेकिन फिर जब लंबे समय तक पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया। वहीं इस संदर्भ में साइबर थाना धर्मशाला के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि ठगी का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

Share the news