पानी के बिल न चुकाने वाले 133 उपभोक्ताओं को शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने जारी किए नोटिस

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 नवम्बर 2022

शिमला राजधानी में पानी के बिल न चुकाने वाले 133 उपभोक्ताओं को शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड कंपनी ने नोटिस जारी कर दिए हैं। इन्हें दो हफ्ते के भीतर बिल चुकाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर इनकी पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

कंपनी के अनुसार ये वह उपभोक्ता हैं, जिनका पानी बिल लाखों में पहुंच गया है। ये कई सालों से पानी तो पी रहे हैं, लेकिन बिल नहीं भर रहे। इनमें 71 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिल तीन लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है। वहीं 62 ऐसे हैं, जिनका बिल एक से तीन लाख रुपये के बीच है। इनमें ज्यादातर सरकारी महकमे, होटल और कई व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। पेयजल कंपनी के अनुसार शहर में बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या दो हजार से ज्यादा है।

पहली सूची में 47 उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए थे।  जिनके बिल पांच लाख से ज्यादा हैं। दूसरी सूची में एक से पांच लाख तक के बिल वाले 133 उपभोक्ता हैं। इसके बाद 50 हजार से एक लाख रुपये तक की बिल राशि वाले उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि बिल न भरने पर अब सख्ती की जाएगी। फील्ड स्टाफ को इनके पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए जाएंगे। शिमला शहर में पेयजल के कुल 35 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जो समय से बिल नहीं भर रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news