
खबरअभीअभी |14-07-2022
:पी ओ सैल बिलासपुर की टीम ने पकड़ा उदघोषित अपराधी बिलासपुर,

पी ओ सैल बिलासपुर की टीम ने चोरी के मामले के उदघोषिवत अपराधी को गोहाना से पकड़ कर वीरवार को घुमारवीं पुलिस के सपुर्द कर दिया है, बता दे 25 नवम्बर 2016 से व्यक्ति को घुमारवीं न्यायालय दौरा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था।व्यक्ति पर 27 अक्टूबर2013 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था, और आई पी सी की धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था,व्यक्ति 2016 के बाद से कोर्ट में पेश नही हो रहा था।
पी ओ सैल इंचार्ज सुरेश ने बताया कि व्यक्ति की तलाश टीम दौरा काफी समय से की जा रही थी।काफी दिनों से व्यक्ति को ढूंढ रही थी, व्यक्ति को वीरवार को गोहाना सोनीपत हरियाणा से पकड़ लिया गया है और घुमारवीं पुलिस के सपुर्द कर दिया गया है। टीम में राकेश कुमार, रविंदर ठाकुर शामिल थे।
मामले की पुष्टि डी.एस. पी बिलासपुर राज कुमार ने की है।


