पुंघ सुंदरनगर में बुलेरो पिकअप HP872462 की तलाशी लेने पर मंडी निवासी युवक से 508 ग्राम चरस व 70000 नगदी बरामद

पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने ASI दौलत राम के नेतृत्व में मु0आ0 हंसराज व सतीश कुमार नाकाबंदी पर मौजूद थे तो मंडी की तरफ से 01 पिकअप आई जिसे नाके पर रोका और पिकअप चालक से कागज मांगे तो वो टाल मटोल करने लग पड़ा जब पिकअप की तलाशी ली तो युवक ने सीट के नीचे 508 ग्राम चरस व डेसबोर्ड में से 70000 रु बरामद हुए है
जो थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
आरोपि की पहचान पूर्णचंद सुपुत्र मोती राम निवासी गांव मुराख़ डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी उम्र 42 वर्ष

Share the news