पौंग बांध में फिर बढ़ा पानी, निचले क्षेत्रों के किसानों की फसलों को और नुकसान

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

पौंग बांध में शनिवार को पानी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को पौंग बांध का जलस्तर 1375.67 फीट दर्ज किया गया। पौग बांध में 56,140 क्यूसिक पानी की आवक दर्ज की गई, जबकि टरबाइन और स्पिलवे के माध्यम से शनिवार को 49,569 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है।

इस दौरान किसी निचले क्षेत्रों में नुकसान की कोई खबर नहीं आई, लेकिन अब तक इस बांध के छोड़े गए पानी से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, पानी अब खतरे के निशान से करीब 15 फीट नीचे हो गया है। एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया कि क्षेत्र में विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों में रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है। किसी आपदा को लेकर प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और डर पैदा करने वाली ऐसी किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने आगे साझा न करें। किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव और पटवारी को तुरंत सूचित कर सकते हैं।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news