प्रथम सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 अगस्त 2024

ज़िला सोलन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम सितम्बर से 30 सितम्बर, 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यवाहक ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन कविता गौतम ने आज यहां दी।

कविता गौतम कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान ज़िला सोलन की प्रत्येक आंगनवाड़ी, खण्ड व ज़िला स्तर पर अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवधि में एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण तथा अन्य सामान्य संवेदीकरण गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

कविता गौतम ने कहा कि मिशन सक्षम आंगनवाड़ी तथा मिशन पोषण 2.0 के तहत सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया है।

Share the news