प्रदेश के ग्रामीण विकास पंचायती राज पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का आम आदमी पार्टी पर पलटवार

बिलासपुर

प्रदेश के ग्रामीण विकास पंचायती राज पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का आम आदमी पार्टी पर पलटवार

आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई वजूद नहीं है

वैसे भी जो हवाऎं पंजाब से आ रही है आम आदमी पार्टी सरकार की कार्यशैली सुखद नहीं है

यह बात हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास पंचायती राज पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कवर ने माता श्री नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही

आज प्रदेश के मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जहां पर माताजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की वहीं पर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली

मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट करके सम्मानित किया गया

पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्होंने आज माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कियाा है जनता के दरबार में जाने से पहले माताजी के दरबार में हाजिरी लगवाई हैैैै
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि
जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से जितने भी असामाजिक तत्व है देश विरोधी ताकते हैं उनके हौसले बुलंद हुए हैं
उन्होंने कहा कि जो पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता थे बीजेपी में शामिल हुए हैं
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि का वीरभूमि है
हमारी नौजवानों ने देश की रक्षा के लिए सुख शांति के लिए पैरामिलिट्री फोर्स में अपने बलिदान दिए हैं इसलिए यहां पर यह संभव नहीं है और हिमाचल प्रदेश में तो चर्चा का विषय भी आम आदमी पार्टी नहीं है

Bite पंचायती राज पशुपालन मंत्री हिमाचल प्रदेश वीरेंद्र कंवर मल

Share the news