प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 7,39,887 लोगों ने अभी तक नहीं लगवाई बूस्टर डोज

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

24 दिसंबर 2022

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 7,39,887 लोगों ने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने के लक्ष्य में काफी पीछे रह गया है। जिला के आधे लोगों को भी कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लग पाई है।

विभाग की मानें तो जिला में 12,14,777 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी थी, लेकिन अब तक मात्र 4,74,890 लोगों को तीसरी डोज लग पाई है। वहीं, जिला में अभी भी करीब 51.96 फीसदी लोग तीसरी डोज लगना अभी बाकी है। जिला के 13 स्वास्थ्य खंडों में 12 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक करीब 12 लाख लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली हैं। दूसरी डोज लगाने के 100 फीसदी लक्ष्य में अभी विभाग पीछे चल रहा है। विभाग मात्र पहली डोज लगाने के लक्ष्य को ही पूरा कर पाया है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के केस आने के बाद जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news