प्रदेश के सीएम द्वारा घोषणा से यह साफ होता है कि आप से प्रदेश की भाजपा सरकार बुरी तरह से डरी हुई

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने धर्मशाला में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट बिजली व गाँवों के अंदर पानी निशुल्क देने तथा अब महिलाओं का बस का किराया आधा करेंगे करने की घोषणा से यह साफ होता है कि आप से प्रदेश की भाजपा सरकार बुरी तरह से डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा लागू सभी योजनाओं को इन्होंने आधे अधूरे तरीके से आज हिमाचल में लागू किया है। देश के 18 राज्यों में भाजपा की सरकार है और कहीं भी ये योजनाएँ लागू नहीं की है, क्योंकि इन योजनाओं को लागू करने की इनकी मंशा नहीं है। उन्होंने कहा ये केवल चुनाव के पहले की घोषणायें हैं। चुनाव के बाद ये वापिस ले ली जाएँगी। उन्होंने कहा कि आप के सुप्रीमो केजरीवाल के मंडी रोड शो से हिमाचल के लोगों को इतना फायदा हो सकता है तो जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हिमाचल की जनता को कितना फायदा होगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की घोषणाएं मात्र दिखावा है एक धोखा है तथा यह आम आदमी पार्टी का खौफ है । भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है जो जनता के खून चूसने में यकीन रहती है। जनता को सुविधाएँ देने में यकीन नहीं रखती है। प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने कहा कि तरह हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी अपना समर्थन दे रहे हैं और बदलाव के लिए बेताब है। उन्होंने भाजपा की घोषणाओं को चुनावी सटंट करार देते हुए कहा कि वोट के लिए भाजपा सरकार घटिया राजनीति हथकंडों का सहारा ले रही है जिसका उसे कोई लाभ मिलने वाला नही है। उन्होंने कहा प्रदेश से भाजपा सरकार की बिदाई तय हैं तथा हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज मे भारी महंगाई की मार से आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है।

Share the news