प्रदेश वन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस में कार्यरत कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी व नियमितिकरण की मांग को लेकर हुए लामबंद

प्रदेश वन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस में कार्यरत कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी व नियमितिकरण की मांग को लेकर हुए लामबंद

प्रदेश वन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टस में कार्यरत कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी व नियमितिकरण की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं। बुधवार को इन कर्मियों ने एकीकृत विकास परियोजना कार्यालय चीलगाड़ी धर्मशाला के बाहर गेट मीटिंग की साथ ही चेताया कि सरकार ने जल्द मांगें न मानी तो कर्मचारी वर्ग की कांगड़ा इकाई भी सोलन कूच करेगी और वहां पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगी। हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष सुषमा यादव के नेतृत्व में बुधवार को धर्मशाला में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों ने हकों की आवाज बुलंद की। सुषमा यादव का कहना था कि अप्रैल 2017 में इस वर्ग के कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाई गई थी, लेकिन उसे लागू ही नहीं किया गया। आलम यह है कि इस वर्ग के कर्मचारी लंबे समय से एक ही वेतन पर काम कर रहे हैं और नियमित होने की वाट जोह रहे हैं। सरकार के समक्ष समय-समय पर इस मामले को उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब चुनावी वर्ष में इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, वहीं सोलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रोजेक्ट ऑफिसर के कार्यालय के बाहर शुरू कर दी गई है। सुषमा यादव का कहना था कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती आंदोलन जारी रहेगा।

बाइट हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष सुषमा यादव

Share the news