
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023
राखी सावंत पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। आदिल दुर्रानी के साथ उनके निकाह और कोर्ट मैरिज की तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही राखी ने उन पर कई आरोप लगाए। यह मामला अब इतना बढ़ गया है कि आदिल पुलिस हिरासत में हैं। ड्रामा क्वीन के पति सलाखों के पीछे हैं इस बीच अब रखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रामा क्वीन दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं।
राखी सावंत का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्रामा क्वीन को दुल्हन की तरह सजी धजी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। सभी हैरान परेशान यही सवाल कर रहे हैं कि क्या राखी फिर से शादी करने जा रही हैं।

रितेश के बाद एक बार फिर राखी सावंत की लव लाइफ सवालों के घेरे में है। उनके पति आदिल दुर्रानी जेल की सजा काट रहे हैं। राखी शूट मोड में वापस आ गई हैं और हाल ही में उन्होंने दुल्हन बन शूट किया। इस दौरान का वीडियो काफी चर्चाओं में है। राखी ने साफ कर दिया है कि वह दोबारा शादी नहीं करेंगी, वह सिर्फ शूट के लिए दुल्हन बनी हैं।

वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं, ‘एक बार शादी कर चुकी हूं, अब दोबारा कभी नहीं। जिंदगी में मैं दोबारा शादी का जोड़ा कभी नहीं पहनना चाहूंगी। अब सीधे कबर में जाएंगे, शादी नहीं करेंगे।’ आदिल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा एक ही दूल्हा है, वो जेल में है।
राखी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग लोकेशन पर अपनी वैनिटी वैन में एंट्री करते हुए अपने पति के बारे में बात कर रही हैं। आदिल के बारे में बोलते हुए ड्रामा क्वीन ने कहा, ‘दुल्हन यहां है, दूल्हा जेल में है। आज रोना नहीं है, सिर्फ खुश रहना है। कोशिश कर रही हूं खुश रहने की मैं।’ बता दें, राखी सावंत ने आदिल पर मारपीट और पैसे चुराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि आदिल के दूसरी लड़कियों के साथ संबंध भी हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





