फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के पिता अमरदीप सिंह रणौत ने अपनी बेटी पर कांग्रेस नेता की पोस्ट पर जताया कड़ा एतराज

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

29 मार्च 2024

Kangana father Amardeep said Congress did not support, had demolished his daughter's house in Mumbai

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के पिता अमरदीप सिंह रणौत ने अपनी बेटी पर कांग्रेस नेता की पोस्ट पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और उनकी बौखलाहट को दर्शाती है। मुंबई में उनकी बेटी के घर को तोड़ा गया और कांग्रेस ने कोई साथ नहीं दिया। अब उनका परिवार भाजपा में आ गया है और भाजपा के लिए ही काम कर रहा है।

उन्होंने मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदू धर्म में नारी की पूजा की जाती है और उसी नारीशक्ति के बल पर आज विश्व आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस ने उसी नारी शक्ति के खिलाफ अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है। कांग्रेस का यह बयान किसी भी लिहाज से सहन करने योग्य नहीं है। अमरदीप ने कहा कि उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे। बाद में वह समाजसेवा में आए और उस वक्त सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही होती थी, जिसके वह सरकाघाट से विधायक रहे। लेकिन समय के साथ कांग्रेस ने उनका साथ छोड़ दिया।

खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

Share the news