
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*
30 जून 2023
बंगाणा क्षेत्र में इन दिनों खेत सूखे की मार झेल रहे हैं। पर्याप्त बारिश न होने से खेतों में बिजाई की गई मक्की की फसल पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसानों के चेहरे भी मुरझाने लगे हैं। वर्तमान में सूखे की मार से खरयालता पंचायत के गांव लालशाह, बही, तलमेहड़ा, बड़ोआ, रौनखर, डीहर माकड़ी सहित अन्य गांवों में मक्की की बिजाई को लगभग एक माह से अधिक समय हो चुका है। परंतु फसल के लिए पर्याप्त बारिश न होने से किसान चिंतित हैं।
किसानों का कहना है कि पहले महंगे बीज लेकर ट्रैक्टरों से बुआई करो। इसके बाद देखरेख सहित अन्य खर्चे कर अच्छी फसल की आस की जाती है। फिर मौसम की बेरुखी का दंश किसानों को झेलना पड़ता है। वर्तमान में भी बारिश न होने से एक तो फसल सूखने की कगार पर है। दूसरा सुंडी रोग से भी किसान परेशान हैं। किसान आसमान से मेघ बरसने के इंतजार में हैं। अगर बारिश समय रहते न हुई तो मक्की की फसल का नुकसान होना तय है।
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*





