
#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*
5 फरवरी 2024
बद्दी एनआर एरोमा कंपनी में आगजनी की घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आयी आपको बता दें आग के अभी तक पाँच वर्कर की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है और तक़रीबन 30 वर्कर घायल हुए थे और सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ अभी भी पाँच वर्कर लापता है जिनकी तलाश जारी है इसी उपलक्ष्य में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की इस बैठक में उद्योग मंत्री ने सभी अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि उद्योगों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्योग मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विभाग की लापरवाही भी सामने आयी है क्योंकि जिस कंपनी में आग लगी थी उसमे इस्तेमाल होने वाले केमिकल की रजिस्ट्रेशन न तो पोल्युशन डिपार्टमेंट में थी और न ही एक्साइज़ डिपार्टमेंट में ये विभागों की सरासर लापरवाही सामने आ रही है और ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सरकार सख़्त कारवायी करेगी उद्योग मंत्री ने कहा कि इस घटना की एसआईटी घटित कर ली गई है जो जाँच करके अपनी रिपोर्ट सममिट करेगी उन्होंने कहा कि घटना में घायल व मृत परिवारों को मुख्य मंत्री जल्द ही राहत की घोषणा करेंगे।
#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*





