बद्दी ; खंड विकास कार्यालय में सविंधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह

बद्दी

विकास खंड कार्यालय पट्टा मेहलोग में सविंधान दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों को सविंधान की उद्देशिका की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सविंधान के मूल्यों-न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवम बन्धुत्व- को अपने कार्य और व्यवहार में अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में सविंधान के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने तथा देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को बनाये रखने का संकल्प लिया।
कुलदीप सिंह ने कहा कि सविंधान देश की आत्मा है और प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है कि वह अपने कार्य के माध्यम से इसके सिद्धान्तों को मजबूती प्रदान करें।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी चण्डी गुरमेल सिंह, अधीक्षक सतपाल सिंह, पंचायत निरीक्षक राजेश शर्मा, शीला देवी, राजिंदर सिंह, आशीष कुमार, सोहन लाल, राजन आदि मौजूद रहे।

Share the news