
आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल और केश भी किया बरामद
आदित्य बद्दी
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बढ़ रहे स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए जिला पुलिस बद्दी ने कमर कस ली है सोमवार देर शाम जुडी कला मैं दो युवकों के साथ हुई स्नैचिंग मामले में जिला पुलिस बद्दी की माइनिंग वे डिटेक्टिव सेल ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में चोरी किए गए मोबाइल और कैश के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार व आशीष कुमार कल देर शाम दिहाड़ी लगाकर अपने कमरे जा रहे थे की जुडीकला के समीप तीन युवक बाइक पर आए और सुधीर का मोबाइल फोन और आशीष के पास पड़े 12 सो रुपए लेकर फरार हो गए जिसके बाद बद्दी पुलिस की माइनिंग वे डिटेक्टिव सेल ने कुछ ही घंटों में आरोपी जावेद पुत्र रमजान उम्र 20 निवासी चंबा वह विशाल पुत्र अनूप कुमार उम्र 23 निवासी चिरगांव शिमला और उज्जवल पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र 24 निवासी मानपुरा नालागढ़ वार्ड नंबर 3 को चोरी किए गए मोबाइल व पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है और चोरी में इस्तेमाल बाइक को भी जप्त कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 आरोपियों को बद्दी में कल हुई स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.


