बद्दी पुलिस ने नालागढ में एक कार से पकड़ा चिट्टा पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार..
बद्दी की एसआईयू विंग ने एक महिला समेत तीन लोगों को 14.01 ग्राम चिट्टा पकड़ा। यह तीनों न्यू नालागढ में चिट्टे के सप्लाई का कार्य करते है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआईयू विंग के प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नालागढ के रखराम सिंह गांव एक कार एचपी 12 एन 8008 को रोक कर उसकी तलाशी ली। कार में नालागढ के वार्ड तीन के रहने वाले सुनील राणा, नालागढ़ के ही वार्ड नंबर 8 में रहने वाले रजत शर्मा व पंजाब के लुधियाना निवासी एक 24 वर्षीय महिला सवार थी। वर्तमान में यह महिला न्यू नालागढ़ में एक किराये के मकान में रहती है। कार से 14.01 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जब इन लोगो से इसके बारें में जानकारी ली तो वह बताने में असमर्थ रहे। पुलिस ने चिट्टा कब्जे में लेने के बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा कब्जे में लेने के बाद तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।