
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के गैस प्लांट से लगभग सौ मीटर पर अवैध रूप से गैस सप्लाई का एचपीसीएल व बद्दी पुलिस ने भांडा फोड किया है। पुलिस ने मौके से 70 बड़े व 48 छोटे सिलेंडर भी बरामद किए है। पुलिस ने बाप बेटे को गिरफतार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह गोरखधंधा बद्दी के गैस प्लांट से मात्र सौ मीटर की दूरी पर चल रहा था।
बद्दी के एचपीएसआईडीसी के कार्यालय के समीप सज्जन कुमार व उसके बेटे अनिल कुमार ने अवैध रूप से गैस सप्लाई का कार्य शुरू किया हुआ था। शनिवार को एचपीसीएल के प्रदेश सेल प्रभारी सुनील कुमार बद्दी दौरे पर थे। जब वह गैस प्लांट के समीप से निकल रहे थे तो उन्हें एक गोदाम के पास से गैस की दुर्गंध आई और साथ ही खड़ी एक पिक अप से सिलेंडर को उतरते हुए देखा तो उन्होंने इस बारे में पूछताछ की। उन्होंने अपने सभी डीलरों को मौके पर बुलाया तथा उनसे पूछा कि यहां पर कौन सप्लाई करता है लेकिन किसी ने भी सप्लाई भेजने की बात नहीं स्वीकार की। जिस पर सुनील कुमार ने बद्दी पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दया राम ठाकुर मौके पर आए और उन्होंने एलपीजी गैस सप्लाई का परमिट मांगा लेकिन संचालक दिखाने में असमर्थ रहा।
जिस पर पुलिस ने दुकान में रखे 70 बड़े व 48 छोटे सिलेंडर कब्जे में ले लिए। इसके अलावा उन्होंने बड़े सिलेंडर से गैस सप्लाई करने की नोजल व अन्य सामान भी मौके से बरामद किया। एसएचओ बद्दी दयाराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सिलेंडर को कब्जे में लेने के बाद दुकान से संचालकों को गिरफतार कर लिया है। पुलसि इस मामले की जांच कर रही है।


