बद्दी : राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में संविधान दिवस पर अंतर-कक्षीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बद्दी
राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा बुधवार, 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसके तहत अंतर-कक्षीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही, जबकि बी.ए. द्वितीय वर्ष उपविजेता घोषित हुई। व्यक्तिगत श्रेणियों में जनवी कपूर (बी.ए. प्रथम वर्ष) सर्वश्रेष्ठ वक्ता, गुड्डी (बी.ए. प्रथम वर्ष) द्वितीय सर्वश्रेष्ठ वक्ता, हर्ष मिश्रा (बी.ए. प्रथम वर्ष) सर्वश्रेष्ठ वादकर्ता तथा हर्षिता ठाकुर (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय सर्वश्रेष्ठ वादकर्ता रहीं। कार्यक्रम में प्रो. शिप्रा, डॉ. पूनम चौहान, प्रो. हरविंदर सिंह, डॉ. पूजा, प्रो. अंचला, प्रो. प्रशांत रोहटा, प्रो. अनीता, डॉ. शालू, प्रो. संदीपिका और प्रो. दीपिका सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना तथा युवा पीढ़ी को नागरिक उत्तरदायित्वों के प्रति संवेदनशील बनाना था, जिसे इस आयोजन ने सार्थक रूप से अभिव्यक्त किया।

Share the news