बम बम भोले के जयकारों से गूंजा बैजनाथ धाम

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 जुलाई 2023

बैजनाथ : ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। पिछले मेले की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ातरी रही, वहीं प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा पुख्ता प्रबंधों के कारण श्रद्धालुओं ने आराम से दर्शन किए। मंदिर न्यास सदस्यों में मिलाप राणा, रमेश चड्ढा, मुकेश शर्मा, सुरेश, मुनीष शर्मा, सहायक मंदिर अधिकारी विजय कटोच आदि ने मंदिर में सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि मंदिर कपाट सोमवार को सुबह 4 बजे खोल दिए गए थे। सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर में प्रात:कालीन आरती 5:30 बजे की गई। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन करने से पहले मंदिर के समीप बने खीर गंगा घाट में स्नान किया। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुबह से लेकर शाम तक भंडारे व लंगर का विशेष प्रबंध किया गया। वहीं सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से अतिरिक्त पुलिस जवानों ने सहयोग किया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news