
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
26 फरवरी 2023
सोलन जिले के बारिश पर निर्भर वाले किसानों की रबी समेत लहसुन की फसल मौसम की बेरुखी की भेंट चढ़ने की कगार पर है। करीब दो माह से अच्छी बारिश न होने से लहसुन, मटर और गेहूं सहित अन्य फसल सूखकर चौपट होने लग गई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान लहसुन और मटर को हो रहा है। बारिश के अभाव में यह फसलें पीली पड़ना शुरू हो गई हैं।
कोविड के बाद से लहसुन के अच्छे दाम मिलने से जिले में लहसुन की पैदावार भी बढ़ने लग गई है। इस बार करीब 580 हेक्टेयर क्षेत्र में लहसुन की रोपाई की गई है, जबकि पिछले वर्ष 500 हेक्टेयर क्षेत्र में ही खेती की गई थी। इस बार अकेले कृषि विभाग ने ही किसानों को 224 क्विंटल लहसुन का बीज वितरित किया है, जबकि कई किसानों ने बाजार से भी करीब 150 क्विंटल बीज की खरीद की है। अब बारिश न होने से लहसुन पीला पड़ना शुरू हो गया है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बारिश पर निर्भर रहने वाले किसानों को झेलनी पड़ रही है। वहीं पानी वाले क्षेत्रों में भी सिंचाई करने के बाद सिर्फ दो दिन तक ही खेतों में नमी रह रही है। इसमें दो दिन के बाद फिर से खेतों में पानी लगाना पड़ रहा है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





