
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
14 सितंबर 2023
बाहरा विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, कविता, प्रश्नोंत्तरी, निबंध, चित्रकारी इत्यादि प्रतियोगिताऐं कारवाई गई ।

विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर मंदीप वर्मा ने स्वागत भाषण दिया ।कार्यक्रम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल ठाकुर व मुस्कान ठाकुर ने हासिल किया, बाद-विवाद प्रतियोगिता में आयुष और सेजल ने प्रथम व पारस और दिपाँसी ने द्वितीय स्थान हासिल किया । कविता में शिवांशि ने प्रथम व रूहानी ने द्वितीय स्थान हासील कियाl निबंध लेखन में प्रथम स्थान मलिक ने व द्वितीय स्थान रंजना ने प्राप्त किया ।

पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान शिवांशि व दूसरा स्थान हमजा ने प्राप्त किया ।कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा ने सभी को हिन्दी दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी।

इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर मंदीप वर्मा, डाक्टर अदिति डीडवाल, डाक्टर रचिता नेगी, एवं सहायक आचार्य नीतीश, रीटा, ज्ञान, दिपशिखा, पूनम, लाल दास श्वेता कटोच, नीतिका एवम् विधि विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





