‘बिग बॉस 16’ के आखिरी एपिसोड में ‘गदर 2’ की टीम भी आएगी नजर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 फरवरी 2023

 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ अब जल्द ही खत्म होने वाला है। आज ही के दिन फैंस को इस सीजन का विनर भी मिल जाएगा। इस शो में अब केवल दो ही कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जहां दोनों को आखिरी एपिसोड में भी एक-दूसरे से लड़ते भिड़ते देखा जा सकता है। भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने घर में मौजूद सदस्यों का खूब मनोरंजन किया है। अब कुछ ही देर बाद  फिल्म ‘गदर 2’ की कास्ट भी नजर आने वाली है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

‘बिग बॉस 16’ के आखिरी एपिसोड में ‘गदर 2’ की टीम भी नजर आएगी, जिसमें तारा सिंह और सकीना यानी फिल्म के लीड्स सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आएंगे। दर्शक काफी समय के बाद एक बार फिर बाद इस जोड़ी को स्क्रीन पर दखेंगे और फैंस इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं। ‘बिग बॉस’ के सेट पर यह दोनों एक्टर्स पहुंचे हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news