
बिलासपुर के पीओ सेल ने अदालत द्वारा घोषित किए गए एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। पीओ सेल के इंचार्ज सुरेश कुमार ने कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ मिलकर उना जिला के पंजावर् से गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए अक्षय निवासी नगरोटा तहसील ज्वालामुखी के विरुद्ध थाना भराडी में 28 , दिसंबर 2013 को सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मामला न्यायालय में पेश किया। अदालत द्वारा आरोपी को बार बार सममन दिये लेकिन आरोपी अदालत में पेश नही हुआ। जिस पर अदालत ने उसे 31 दिसंबर 2021 को उद्घोषित अपराधी करार दिया तथा मामला पुलिस की पीओ सेल को सौंप दिया। डी एस पी घुमारवी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


