बिलासपुर में कोरोना के 10 नए मामले पॉजिटिव, 15 हुए ठीक

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 अप्रैल 2023

बिलासपुर जिले में कोरोना के 10 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। कोरोना के 15 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 167 हो गई है। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 97 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 10 कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। तबीयत बिगड़ने पर मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि सर्दी, जुकाम के मरीजों को कोविड टेस्ट कराने की हिदायत दी जा रही है। खंड चिकित्सा अधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news