
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 फरवरी 2023
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में जल्द ही क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मरीजों को लाइनों में लगकर पर्ची बनाने का इंतजार नहीं करना होगा। आगामी तीन माह में एम्स में इस प्रक्रिया को पूरी तरह से शुरू करने के लिए उपकरण स्थापित कर दिए जाएंगे। वहीं, अब एम्स में आने वाले मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना जरूरी कर दिया गया है। एम्स प्रबंधन ने आग्रह किया है कि सभी लोग अपने फोन पर आभा एप डाउनलोड कर लें। एम्स में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड को आवश्यक कर दिया गया है। आधार कार्ड होने से पंजीकरण करते समय नाम, पते को कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज करते समय होने वाली गलतियां नहीं होंगी। वहीं, मरीज के दस्तावेज बनाने के लिए नाम और पता सही होने पर कोई परेशानी भी नहीं होगी। इससे पहले ऑफलाइन या ऑनलाइन पर्ची बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं था।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





