बीएससी मेडिकल टेक्नीशियन के पहले साल की परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

बीएससी मेडिकल टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस और रेडियोथैरेपी) पहले साल की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें कुल 56 में से 53 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, जबकि तीन को दोबारा से परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 800 अंकों की थी। इस परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थानों पर छात्राओं ने ही बाजी मारी है। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षा दिसंबर में करवाई थी। इसमें कुल 56 अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें सबसे अधिक संख्या भी लड़कियों की है।

प्रदेशभर में पहले स्थान पर मुस्कान धीमान रहीं, जिन्होंने कुल 800 अंकों में से 614 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर कंचन कश्यप ने 612 अंक प्राप्त किए। तीसरा स्थान 600 अंकों के साथ दीक्षा सांख्यान ने प्राप्त किया है। परीक्षा से 44 अभ्यर्थियों 500 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस बारे में अटल मेडिकल रिसर्च विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि यह रिजल्ट विवि की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को सभी देख सकते हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news