बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुवात स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट से की I

प्रदीप पुरी कुनिहार :
बी एल स्कूल कुनिहार में स्वयसेवकों ने तीसरे दिन की तालाब मंदिर की पूजा और नशा न करने के बारे में जागरूक किया
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुवात स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट से की I इस दिन सभी एन एस एस स्वयसेवकों ने एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और शारीरिक शिक्षक अमर देव के साथ तालाब मंदिर में पूजा की, पुजारी के द्वारा स्वयंसेवकों धार्मिक ज्ञान दिया गया I रैली के माध्यम से लोगों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया व लोगों से विचारों का आदान प्रदान किये और इसके बाद स्कूल के परिसर की सफाई की I दोपहर के भोजन से पूर्व नागरिक चिक्त्साल्य कुनिहार से डाक्टर दीपिका ने श्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकित की I श्रोत व्यक्ति डाक्टर दीपिका चौहान का एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, स्वयंसेवकों और प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल द्वारा भव्य स्वागत किया गया I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा ने डाक्टर दीपिका को एन एस एस कैप , बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I डाक्टर दीपिका चौहान ने सभी एन एस एस स्वयंसेवकों को एन एस एस शिविर की बधाई दी और अपने संबोधन में कोविड-19 बीमारी के लक्षण उससे से बचने के उपाय , विभिन्न प्रकार की बिमारिओं, खान –पान , शारीरिक गतिविधियों आदि के बारे में के बारे में जानकारी प्रदान की I उन्होंने सभी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया I दोपहर के भोजन के उपरान्त स्वयं सेवकों ने अपने-अपने समूह में सामाजिक कुरुतिओं पर वाद-विवाद किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया I मंच का संचालन करते हुए अध्यापिका ज्योतिका शर्मा ने डाक्टर दीपिका चौहान का इस एन एस एस शिविर में बचों के साथ ज्ञान साँझा करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, अमर देव आदि मौजूद रहे I

Share the news