बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया गया I इस सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर के अवसर पर मुख्यअतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विधिवत पूर्वक ध्वजारोहण करके सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया I इस अवसर पर मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा, प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल गुलेरिया भी विशिष्ट अतिथि के रूम में मौजूद रहे I यह शिविर 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चलेगा जिसमे 30 स्वयंसेवक भाग ले रहे है I कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, उसके उपरान्त स्वयंसेवकों द्वारा एन एस एस गान प्रस्तुत किया गया I I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल गुलेरिया ने मुख्यातिथि को एन एस एस कैप , बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I मुख्यातिथि गोपाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में एन एस एस स्वयंसेवकों को एन एस एस के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही स्वच्छ भारत अभियान तथा सामाज की सेवा करने व् आपसी भाईचारा बनाये रखने में स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की जिससे हम एक अच्छा समाज बना कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और प्रभारी पुर्शोतम लाल ने बताया की एन एस एस विशेष शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, विद्द्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पुलिस विभाग ,बिजली विभाग , सामाजिक कार्यकर्ता , विद्द्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य , प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट आदि श्रोत व्यक्तियो के रूप में एन एस एस के स्वयंसेवकों को अपना अपना ज्ञान साँझा करेंगे I एन एस एस स्वंयसेवक इस शिविर के दौरान गोद लिए गावं हाटकोट , हॉस्पिटल , पुलिस थाना , मंदिर तालाब, ठाकुर द्वारा और शिव गुफा आदि स्थानों में जाकर सफाई भी करेंगे I विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग ने भी एन एस एस वार्षिक शिविर के शुभारम्भ पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी I इस शिविर के शुभारम्भ पर एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये I मंच का संचालन करते हुए शिवानी ठाकुर ने मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सभी का स्वागत किया और धन्यवाद् किया Iएन एस एस के वार्षिक शिविर के अवसर पर शुभारम्भ में अरुणा शर्मा, हेमराज शर्मा, राजीव कुमार, कमल कुमार व सेवती देवी भी मौजूद रहेI

Share the news