बी एल स्कूल कुनिहार में मनाया गया 28वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

25 दिसंबर 2023

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में 28वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया जिसमे डॉक्टर जगदीश चंद नेगी शिक्षा उप उच्च शिक्षा निदेशक सोलन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इनके साथ एस डी ओ बी एस एन एल हेमंत कुमार मीना, प्रधानाचार्य हेम राज गौड़ राजकीय वरिष्ठ पाठशाला भुमती, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता राजकीय वरिष्ठ पाठशाला अर्की चंडी ,प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष रनधीर कँवर, उपाध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संध ज्ञान दास, प्रधान हाटकोट पंचायत जगदीश अत्री, नूतन कँवर सभी मौजूद रहे। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि और , विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसमें बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया सरस्वती वंदना और अतिथियों को सम्मानित किया गया जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय में 28 वां वार्षिक समारोह मनाया गया विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि , विशिष्ट अतिथियों और सभी अभिभावकों का इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया  उसके उपरान्त विद्यालय अध्यक्ष व् मुख्याध्यापिका सुषमा ने मुख्यातिथि को शौल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  उसके उपरान्त कक्षा बच्चों द्वारा राजस्थानी घूमर नृत्य, हिमाचली नाटी, आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये मुख्यातिथि द्वारा पिछले सत्र में मेधावी बच्चों नर्सरी से आठवीं तक के 121 बच्चों को गोल्ड मैडल, कक्षा नवमी से बारहवीं तक बच्चों में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सौम्या ठाकुर, आविका शर्मा, निहारिका शर्मा,पलक पाल, लक्ष्य, जसविंदर, जैस्मिन, शिवांश, भव्या, कशिश, गुंजन, ओम, रुद्राक्ष, ज्योत्सना,अंचल,कोमल, वैशाली,तानिया,निखिल कुमार,कृतिका,याशिका ठाकुर,मनीषा,कविता चौधरी, सोम्या गर्ग और अंकिता वर्मा को पारितोषिक देकर नवाजा गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके उपरान्त विद्यालय की अनेक गतिविधियों राष्ट्रिय , राज्य व् जिला सतरीय खेलकूद , बाल विज्ञान , इंस्पायर , एन इस इस , एन सी सी , स्काउट्स & गाइड्स , सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों गुंजन, वंशिका, दिशिता, अर्निका, कार्तिक, अनन्या, नव्या, काव्य,दक्ष,रुद्राक्ष,मिहिर, अनवी, सुहानी,केशव,अम्बिका,वंशिका,नव्या, अंशुमन, दिव्या, सांवि, विशाल,रुमेहा, मुकुल,माहि,मयंक,दिशा, वैशाली,कुशल,आशीष,पलक,कशिश, निहारिका,चैतन्य,यश,आकर्ष,दीपंशी, गरिमा, पारुल, भव्य,को विशिष्ट पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी के समक्ष विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी  अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा जी डी मेमोरियल छात्रवृति , डी डी मेमोरियल छात्रवृति , दीपक मेमोरियल छात्रवृति में आये बच्चों पलक,लक्ष्य,जसविंदर,जैस्मिन,वैशाली,पलक,लक्ष्य,वैशाली, कृतिका,कविता, को नगद राशी देकर नवाजा गया साथ ही डी डी मेमोरियल अवार्ड से अध्यापकों सुमन,शिवानी ठाकुर,बविता,रेखा,कमल, को नवाजा गया मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन समिति को 28वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की बधाई दी विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं , विद्यालय की उपलब्धियों , अध्यापकों की कुशलता आदि की बहुत सरहाना की उन्होंने बच्चों को सन्देश भी दिया की हमेशा अपने गुरुवों का सम्मान करें  इस समारोह के अवसर पर सभी अभिभावकों को जलपान की वयवस्था भी की गयी। कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news