बी एल स्कूल कुनिहार में वार्षिक एन एस एस शिविर का समापन समारोह


प्रदीप पुरी /सोलन
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार मे एन एस एस वार्षिक शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्याअतिथि के रूप में पुलिस थाना कुनिहार के प्रभारी इंस्पेक्टर अंकुश डोगरा ने शिरकित की उनके साथ जगदीश अत्री प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट और कुलभूषण गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी सोलन वशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहे I मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया I इस सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर सर्वप्रथम एन एस एस स्वयंसेवकों के द्वारा स्वागत गीत, एन एस एस गान और परेड प्रस्तुत की गई I विद्यालय प्रबंधन समिति अद्यक्ष ने मुख्यातिथि और वशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया उन्होंने मुख्यातिथि इंस्पेक्टर अंकुश डोगरा और अन्य वशिष्ट अतिथियों का इस समापन समारोह के अवसर पर आने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया I जानकारी देते हुए एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल ने बताया की इस शिविर में 30 एन एस एस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था I उन्होंने बताया की शिविर में एन एस एस के स्वयं सेवकों द्वारा गोद लिए गावं हाटकोट, कुनिहार मंदिर तालाब, शिव गुफा मंदिर , पुलिस थाना कुनिहार ,स्लम एरिया ,राजदरबार मंदिर परिसर, तथा स्कूल के आसपास की सफाई की I स्वयंसेवकों ने नाटकों व् रैलियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक बुराइयों, नशीले पदार्थों का सेवन ना करना, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया I एन एस एस वार्षिक सात दिवसीय शिविर के दौरान दोनों प्रभारी व अन्य अध्यापक वर्ग इन स्वयंसेवकों के साथ मोजूद रहे I इस शिविर में प्रत्येक दिन स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई और प्रत्येक दिन विभिन्न विभाग के श्रोत व्यक्तियों ने एन एस एस के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया I मुख्यतिथि अंकुश डोगरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के शिविर से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान सिखने को मिलता है तथा उनका आत्म विश्वास बढता है और सर्वांगीण विकास होता है I मुख्यातिथि ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष व् एन एस एस प्रभारी और अन्य अध्यापक वर्ग की भी शिविर को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रसंशा की I उन्होंने एनओ अमर देव का कम समय पर परेड की तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए आत्म रक्षा की ट्रेनिंग व् विद्यालय के नजदीक यातायात नियंत्रण करने के लिए आश्वासन दिया I एन एस एस स्वयंसेविका महक शर्मा ने रिपोर्ट के माध्यम से एन एस एस शिविर में की गई गतिविधियों के बारे में बताया I शिविर के समापन समारोह में मुख्यतिथि और वशिष्ट अतिथि ने सभी स्वयसेवकों भानु प्रिया , अनामिका, अमन पाल, राहुल तंवर, नैंसी , धृति, ज्योति,मोहित, कनिष्क, साहिल पाल, प्रियांशी, महक, तारिणी, विशाल, कौशिक, राज आर्यन, सुमेधा, पलक, महक अरोरा, राहुल अरोरा, हिमाशु, उर्मिश, कार्तिक , प्रियांशी शर्मा, हर्षा, गुंजन, अक्षिता, शिवम् ,सुमंन्त,शगुन को मैडल देकर एवं सर्वश्रेस्ट छात्रा स्वयंसेविका में धृति और महक व् छात्र स्वयंसेवक में विशाल और शिवम् करीर को सम्मानित किया I इस अवसर पर प्रधान जगदीश अत्री ने 2000 की नगद राशी, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी ने नगद 2000 की राशी, विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने नगद 1100 की राशी , सुषमा शर्मा ने नगद 1100 की राशी , संजय कुमार ने नगद 500 की राशी एन एस एस स्वयंसेवकों के प्रदान की I प्रधान जगदीश अत्री ने भी स्वयंसेवकों का मार्ग दर्शन किया और विद्यालय के नजदीक मुख्या सड़क पर बच्चों की आवाजाही करवाने के लिए अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की I मुख्यातिथि और विद्यालय अध्यक्ष द्वारा एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा की स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया Iइस समापन समारोह पर दौरान पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर, उपाध्यक्ष ज्ञान शर्मा, पी टी ऐ के सभी सदस्य भीमा, रंजना, कृष्णा, पुलिस विभाग से रमण कुमार, पवन कुमार , निशा, प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर , उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा, व विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा एन एस एस स्वंयसेवक भी मोजूद रहे I अंत में एन एस एस के स्वयं सेवकों द्वारा एन एस एस शिविर विदाई गीत भी प्रस्तुत किया गया I सभी अतिथियों , अध्यापकों और एन एस एस स्वयंसेवकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी I

Share the news