बेटे ने तलवार से वार कर मां को मार डाला :जुंगा शिमला

खबरअभीअभी! (ब्यूरो) शिमला

आरोपी रामेश्वर।
आरोपी रामेश्वर। – फोटो |

पुलिस को दी शिकायत में मृतका के सबसे छोटे बेटे सुनील ने बताया कि उसके तीन भाई हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। सबसे बड़ा भाई प्रकाश चंद है। उससे छोटा रामेश्वर है। पिता की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है। माता बिमला देवी उसके और बड़े भाई प्रकाश चंद के साथ ही रहती थी।मंगलवार शाम को मां ने बच्चों के लिए खाना भी बनाया था। खाना खाने के बाद सभी सोने के लिए अपने-अपने कमरों में चले गए। देर रात को मां के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। इस पर वह अपने कमरे से बाहर आया तो देखा कि उसका भाई रामेश्वर मां पर तलवार से वार कर रहा था। बडे़ भाई प्रकाश चंद और जीजा हितेंद्र शर्मा ने रामेश्वर से तलवार छुड़वाई, लेकिन उससे पहले वह मां पर तलवार से कई वार कर चुका था।हमले में उसकी मां को गले, मुंह, बाजू और हाथों में गहरी चोटें आईं। वहीं, रामेश्वर मौका देखकर वहां से भाग गया और मां ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। उधर,  एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मामला पारिवारिक विवाद का है। छानबीन की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस जंगल से घटनास्थल पर लेकर आ रही थी तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हमला करने की कोशिश की। पुलिस की मुस्तैदी से वे कामयाब नहीं पाए। आरोपी की उम्र करीब 36 साल है और मैट्रिक पास है। शास्त्री का कोर्स भी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंडिताई का काम भी कर चुका है। वर्तमान में खेतीबाड़ी कर रहा था।

Share the news