बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार स्कूल प्रबंधन की बैठक में लिए गए अहम निर्णय।

बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार स्कूल प्रबंधन की बैठक में लिए गए अहम निर्णय।

कुनिहार(सोलन):–बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में विद्यालय से जुड़े कई विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई।सरकार व प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जो विद्यालय का समय 7:30 बजे किया गया है,जिसे विषय पर एसएमसी ने विद्यालय समय सारिणी को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक ही रखने का निर्णय लिया क्योंकि इस विद्यालय में बच्चे दूर दराज क्षेत्रो से भी आते है। ग्रामीण क्षेत्रो से विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने के लिए सुबह बसों की परेशानी रहेगी व बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच पाएंगे।वन्ही सत्र के मध्य में किसी भी शिक्षक के तबादले पर समिति ने सरकार के प्रति रोष जताया,क्योकि तबादले के पश्चात उक्त विषय का पद कई बार लंबे समय तक खाली रहता है व बच्चो की पढ़ाई बाधित हो जाती है।सरकार व प्रशासन यदि किसी शिक्षक का तबादला करती है तो उस शिक्षक की जगह पहले किसी दूसरे शिक्षक की व्यवस्था की जाए ,ताकि बच्चो की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि विज्ञान भवन के निर्माण के लिए फंड की उचित व्यवस्था बारे एस एम सी का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलेगा।साथ ही विद्यालय में बनी एटीएल लैब के विधिवत उद्घाटन के लिए उपायुक्त सोलन से जल्द समय लिया जाए,ताकि बच्चे उक्त लैब में प्रेक्टिकली सीख सके।वन्ही अगस्त माह में विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिताओं को देखते हुए विद्यालय के खेल मैदान का कार्य जो लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया ,उसकी खामियों को दूर करने के लिए अधिशाषी अभियंता अर्की को खेल मैदान का निरीक्षण करके इन खामियों को दूर करने का प्रस्ताव भी डाला गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर,एसएमसी अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर,सलाहकार अक्षरेश शर्मा,गोपाल चन्द,बीना, गीता,अनुराधा,,दुर्गानन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share the news