बोदला खड्ड में जेसीबी और टिप्पर से हो रहा था खनन, पुलिस ने वसूला 65 हजार जुर्माना

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

14 अप्रैल 2023

नालागढ़ के दभोटा में पुलिस ने जेसीबी को खनन करते हुए मौके पर पकड़ा है। पुलिस ने जेसीबी और टिप्पर का चालान करके 65,000 रुपये जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात दभोटा के समीप बोदला खड्ड में एक जेसीबी से टिप्पर में खनन सामग्री भरी जा रही थी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो दभोटा चौकी प्रभारी नीलम कुमार ने टीम को मौके पर भेजा। टीम ने जेसीबी और टिप्पर को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों वाहन के संचालकों से 65,000 रुपये जुर्माना वसूला है। डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने चालान वसूलने की पुष्टि की है।

पंजाब में खनन कार्य पर रोक के चलते खनन माफिया हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं और यहां के नदी नाले खोखले कर दिए हैं। पंजाब की सीमा पर सबसे ज्यादा खनन हो रहा है।
उधर, बीबीएन में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 218 वाहनों के चालान किए। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पुलिस ने 17 के चालान कर 2700 रुपये जुर्माना वसूला है।

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

Share the news