
बिलासपुर : भगेड़ क्षेत्र के अंतर्गत घुमारवीं थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत औहर के गांव दड़याणा में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव घर के समीप कुएं में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चौधरी राम (85) पुत्र लाभूराम, निवासी दड़याणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र प्रेमलाल राव ने बताया कि वीरवार को उनके पिता दोपहर का भोजन करने के बाद घर में लेट गए थे, जबकि उनका नौकर बाहर धूप में स्लैप पर सो गया। शाम को उठने पर जब बुजुर्ग घर में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसकी सूचना प्रेमलाल को दी गई, जिन्होंने घर पहुंचकर आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार दोपहर को तलाश के दौरान जब परिजन कुएं के पास पहुंचे तो वहां बुजुर्ग की चप्पल पड़ी मिली। शक होने पर कुएं में झांककर देखा गया, जहां उनका शव तैरता हुआ पाया गया। तुरंत इसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्राम पंचायत औहर की प्रधान प्रेमलता ठाकुर और उपप्रधान रणजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।





