भगेड़ में सब्जी विक्रेता से दस हजार रुपये लेकर फरार हुआ शातिर, खुले पैसे लेने के बहाने दी वारदात को अंजाम

भगेड़, 8 नवंबर।
किरतपुर–नेरचौक मार्ग पर बसे भगेड़ चौक में दिनदिहाड़े हुई चोरी की वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति खुले पैसे लेने के बहाने सब्जी की दुकान में घुसा और मौका पाकर दस हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, भगेड़ चौक में सब्जी की दुकान चलाने वाले हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि एक कार उनके दुकान के बाहर आकर रुकी। कार से उतरे व्यक्ति ने 500 रुपये के खुले मांगे। पहले तो हरिकृष्ण ने मना कर दिया, लेकिन व्यक्ति ने कहा कि उसे शादी में जाना है, इसलिए खुले पैसे जरूरी हैं। इसी दौरान जब हरिकृष्ण ने नोटों का बंडल निकाला तो वह शातिर अचानक दस हजार रुपये छीनकर भाग निकला और गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।

दुकानदार ने बताया कि जब तक वह बाहर निकलकर वाहन का नंबर देखने पहुंचे, तब तक गाड़ी गायब हो चुकी थी। कुछ लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और ऐसे शातिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हरिकृष्ण शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अजनबी लोगों से लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Share the news