खबर अभी अभी| दिनांक 14 जुलाई 2022
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक संयोजक एडवोकेट कुलदीप ठाकुर जी की अध्यक्षता में सोलन भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक संयोजक एडवोकेट कुलदीप ठाकुर जी की अध्यक्षता में सोलन भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मु्ख्य अथिति के रूप में एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील ठाकुर जी ने शिरकत की तथा मंडल अध्यक्ष श्री मदन ठाकुर जी एवम् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर राजेश कश्यप जी भी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।कार्यकारिणी की बैठक का मुख्य मकसद आगामी चुनाव के बारे में चर्चा करना एवं प्रदेश में सुदृढ़ एवं विकास परियोजनाओं के बारे में अन्वेषण करना रहा।प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य युवा को नशा मुक्त करना एवं सुदृढ़ करना और महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान करना है जिसके लिए पूरे प्रदेश में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं।
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रदेश में पौधारोपण का कार्य भी बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है।