भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस विधायक सरकार से नाराज

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

27 फरवरी 2024

Rajya Sabha ElectionBig statement of BJP candidate Harsh Mahajan, said  Congress MLA angry with the government

हिमाचल से राज्यसभा के भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कहा है कि कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं और घबराए हुए हैं। इसलिए वह आश्वस्त हैं। कोई खरीद-फरोख्त नहीं हुई है। कुछ कांग्रेस विधायक सरकार से नाराज हैं और कुछ उनके काफी नजदीकी दोस्त भी हैं।

मतदान के बाद कांग्रेस की बौखलाहट नजर आज रही है। बौखलाहट तभी नजर आती है अगर कुछ गड़बड़ी होती है। गड़बड़ी इसलिए हुई कि सरकार फेल है। सरकार से कांग्रेस विधायक भी नाराज हैं और जनता भी नाराज है। चुनावी गारंटियों को पूरा नहीं किया गया है।  उधर, भाजपा ने कहा है कि सुक्खू सरकार बहुमत खो चुकी है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news