भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने दिनेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी सोलन के एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश ठाकुर का (फोटो )
Bureau Solan
By,Khabar Abhi Abhi,06 April ,22
भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश ठाकुर ने अपने शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने के बाद मंडल संयोजक बनाए गए जिसमें सोलन मंडल से कुलदीप सिंह ,कसौली मंडल से शेर सिंह ,दून मंडल से खुश देव ठाकुर ,नालागढ़ मंडल से जसवंत सिंह को बनाया गया और समिति सदस्यों में चंदन शर्मा ,सुंदर राणा, रोहित ठाकुर ,दुनीचंद मदनलाल ,आरपी चंदेल, अंशुल ठाकुर एवं उन्होंने बताया कि मीडिया प्रभारी सुरेश को बनाया गया उन्होंने कहा सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी दिनेश ठाकुर ने इस जिम्मेवारी के लिए अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद की किया और उन्होंने कहा की जो पार्टी ने मुझे जिम्मेवारी सौंपी है इसको मैं बखूबी से निभाऊंगा।
Share the news