
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों ने पर्यटकों को एडवांस बुकिंग राशि रिफंड करने का एलान किया है। कारोबारियों ने कहा कि वे हफ्ते तक स्थिति देखेंगे और अगर हालात यही रहे तो बुकिंग राशि सैलानियों को वापस की जाएगी।
विवाद के बीच हिमाचल में पर्यटन कारोबार गिर गया है। प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर एडवांस बुकिंग रद्द हो गई है। सैलानी इंक्वायरी कर सिर्फ यह पूछताछ कर रहे हैं कि बुकिंग रद्द करने पर कितने फीसदी की कटौती होगी। गुजरात और महाराष्ट्र के सैलानियों ने अपने ट्रिप होल्ड कर दिए हैं।

चायल-कसौली के कारोबारियों ने लौटाए 18 लाख रुपये
चायल और कसौली में वीकेंड के लिए हुई 50 फीसदी एडवांस बुकिंग पर्यटकों ने रद्द कर दी है। चायल के होटल कारोबारियों ने करीब 18 लाख रुपये पर्यटकों को रिफंड कर दिए हैं। कसौली और चायल में सन्नाटा पसरा हुआ है। कालका-शिमला एनएच पर बाहरी राज्यों के वाहनों की आवक कम हो गई है। होटल एसोसिएशन चायल के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पर्यटकों की ओर से की एडवांस बुकिंग रद्द कर ली है। इसमें उनकी बुकिंग राशि को भी रिफंड कर दिया है।





