
हिमाचल प्रदेश : जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी सफलताएं प्राप्त हुई हैं। एक मामले में भुन्तर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे मामले में बंजार पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश करते हुए हजारों की संख्या में उगाए गए पौधों को नष्ट किया है।
बता दें कि पहले मामले में पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने गश्त के दौरान जब हाथीथान क्षेत्र में आरके शॉल इंडस्ट्री के समीप पहुंची तो एक युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे रोका गया। पूछताछ के दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 450 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस थाना बंजार की टीमों ने गश्त के दौरान श्रीकोट हुरी, खाता केली और कचयाली क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। इन इलाकों में पुलिस ने खेतों में अवैध रूप से उगाए गए करीब 78,820 अफीम के पौधों को चिन्हित कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।





