मंड़ी में 3 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

2 अगस्त 2024

विद्युत अनुभाग तल्याहड़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्र तल्याहड, फतेहवाहन, देवधार, मराथू, ननावा, पध्युं, कठ्लग तथा आस-पास के क्षेत्रों में 3 मार्च को 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूति बंद रहेगी।

इस दिन विभाग एचटी लाइनों की मरम्मत और पेड़ो की छंटाई का कार्य किया जाएगा।

रिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा।यह जानकारी विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई सुनील शर्मा ने दी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

Share the news