मंड़ी में 7 नवंबर को बिजली रहेगी बाधित

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

05 नवम्बर 2024

वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, विद्युत मंडल, मंडी राजेश कुमार ने सूचित किया है कि बिजनी सब स्टेशन में 7 नवंबर को जरूरी मरम्मत व रख रखाव का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्य के दृष्टिगत विद्युत मंडल मंडी के तहत आने वाले विद्युत उपमंडल साईगलू एवं कटौला के क्षेत्र के गांव गुटकर, बैहना, मलोरी, चडयारा, कैहनवाल, सौली खड्ड, दुदर, नेला, श्ल्लिाकीपर,  चडयाना, मझवाड़, सयारी, रखून, दादर, देवधर, मराथु, तल्याहड़, रंधाड़ा, तांद, सिरम, हवानी, घेरा, निचला लोट, बग्गी, सदयाना, कसाण, बीर, सदोह  कोटली, सुराड़ी, लागधार, कोट, दु्रब्बल, भरगांव, डवाहण, संदोआ, कुफरी, नेरी, कमांद, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, आईआईटी कमांद तथा साथ लगते गांव में 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुरानी मंडी, आईजी व मंडलायुक्त कार्यालय भ्यूली, बाड़ी गुमाणु, खलियार, सांबल,  दं्रग, बिजनी, नसलोह, स्कोर तथा साथ लगते क्षेत्र में दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से   बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।

Share the news