
सरकार की जनकल्याणकारी पहल “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मंडी के करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहन में जनसमस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने की।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बिजली, पेयजल, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशु औषधालय तथा रास्तों से संबंधित लगभग एक दर्जन शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनमें अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया।
इसके अलावा, कैंप में 43 इंतकाल, 7 एफिडेविट, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 35 और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प संबंधी 2 शिकायतों का समाधान किया गया।
इसे मौके पर एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार व प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, ताकि प्रभावितों को समयबद्ध सहायता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने लोगों से भूमि की आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से करवाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे भूमि से संबंधित जानकारी डिजिटल माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने नागरिकों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की भी अपील की।
इस दौरान सुख-आश्रय योजना, सुख-शिक्षा योजना सहित राज्य सरकार की अन्य प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।





