
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ 31 वर्षीय पुनीत कुमार बीते 13 दिसंबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। उनके अचानक गायब हो जाने से पूरे परिवार में गहरी चिंता, बेचैनी और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
परिजनों के अनुसार, 13 दिसंबर को पुनीत कुमार घर से यह कहकर निकले थे कि वे अपनी गाड़ी धुलवाने जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद वे कभी घर वापस नहीं लौटे। काफी समय तक संपर्क न होने और मोबाइल फोन लगातार बंद आने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिवार ने पुलिस थाना बल्ह में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संभावित स्थानों पर पुनीत कुमार की तलाश की जा रही है। पुनीत कुमार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में कार्यरत हैं और वर्तमान में कुल्लू में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
पुनीत मूल रूप से जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के लोहारा गांव के निवासी हैं। उनकी शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी पत्नी गृहणी हैं और उनका साढ़े तीन साल का एक मासूम बेटा है, जो आज भी अपने पिता के लौटने की राह देख रहा है। परिवार के लिए यह समय बेहद पीड़ादायक और कठिन बन गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान पुनीत के पिता मंगत राम भावुक हो उठे। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। पिता की खामोशी और आंसू परिवार के गहरे दर्द को बयां कर रहे थे।
वहीं, लापता युवक के चाचा हेतराम वालिया ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को पुनीत कुमार कहीं भी दिखाई दें या उनके बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत सेवन से जीरो वन फोर जीरो (70180-30891 या 70181-40195) हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही पुनीत कुमार के बारे में कोई सुराग मिलेगा और वे सुरक्षित अपने घर लौटेंगे।





