
मंडी जिले में एक भेड़पालक पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया यह घटना ऋषि पाराशर घाटी के जंगल में हुइ जहां भेड़पालक के कुत्तों ने भालू पर हमला कर मालिक की जान बचाई पीड़ित की पहचान शुरन निवासी अमर चंद के रूप में हुई है भालू के हमले मे उनका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है भालू ने अमर चंद का जबड़ा और आंख नष्ट कर दिया है साथी उनकी आंखें क्षतिग्रस्त हो गई है जान बचाने के लिए घायल अमर चंद करीब 500 मीटर तक सड़क पर भागकर आए सेगली पंचायत के रहने वाले अमर चंद अपनी भेड़-बकरियों के साथ जंगल में गए थे। दोपहर के समय अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया भालू ने उनके चहरे को बुरी तरह नोच डाला इसी दौरान उनके साथ मौजूद कुत्तों ने भालू पर हमला किया जिस के बाद खूंखार जानवर वहां से भाग गया घायल अमर चंद कि हालत गंभीर बनी हुई है जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ दिनेश ठाकुर ने बताया कि अमर चंद को दिया। हमले में भेड़पालक का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। भेड़पालक के कुत्तों ने भालू पर हमला कर मालिक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार सेगली पंचायत के रहने वाले अमर चंद निवासी शुरन अपनी भेड़-बकरियों को लेकर जंगल में गए थे।
शनिवार को दोपहर के समय एकाएक भालू ने भेड़पालक पर हमला कर दिया। भालू ने अमर चंद का मुंह बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उनका जबड़ा, नाक और आंखें बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई हैं। इसी बीच अमर चंद के साथ मौजूद उनके कुत्तों ने बहादुरी दिखाते हुए भालू पर जवाबी हमला कर दिया।प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है उनकि चेहरे की सर्जरी कि जानि है





