#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
7 सितंबर 2024
तकनीकी शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण विभागों में अधिकारियों के पद एक महीने से खाली पड़ रहे हैं। इस कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने कहा कि जब सरकार के मंत्री के गृह विधानसभा का ही जब यह हाल है तो अन्य विस क्षेत्रों का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की विधानसभा घुमारवीं में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता का पद गत पांच अगस्त से खाली चल रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभिंयता का पद गत 15 अगस्त से खाली चल रहा है। दोनों ही विभाग सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।