मनाली पहुंचीं भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत, समर्थकों और फैंस की उमड़ी भीड़

#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*

12 अप्रैल 2024

BJP candidate and actress Kangana Ranaut reached Manali

अभिनेत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मनाली पहुंच गई हैं। ठेठ कुल्लवी पट्टू को पहनकर कंगना माल रोड से पैदल चलते हुए मनुरंगशाला पहुंचीं। काले व सफेद डब्बे के डिजाइन वाला पट्टू और किनौरी टोपी पहनकर पहुंची कंगना के दीदार को माल रोड के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी।

कंगना ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। माल रोड में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने माल रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी के प्रभारी गोविंद ठाकुर, लाहौल से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*

Share the news