मनाली में पंजाब पुलिस के एक जवान सहित चार लोग चिट्टे के साथ किए गए गिरफ्तार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 सितंबर 2023

Kullu News: Four arrested including Punjab Police jawan with chitta

हिमाचल प्रदेश के मनाली में पंजाब पुलिस के एक जवान सहित चार लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। गुरुवार को मनाली पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों में यह करवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी नशे की खेप कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को मनाली पुलिस की टीम रांगड़ी में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ

युवक की पहचान गुरवंत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन अमृतसर में तैनात है। एक अन्य मामले में पुलिस ने मनाली शहर के गोंपारोड में तीन युवकों से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीनों युवक भी पंजाब के ही बताए जा रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news