
#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*
19 अप्रैल 2024
भारतीय जनता पार्टी ने तरसेम भारती को रेडी-फड़ी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है। जिसको लेकर तरसेम भारती रेडी फली वालों से सीधा संपर्क साथ रहे हैं वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती मनाली में रेडी फड़ी वालों से भी मिले। उन्होंने इस दौरान एक फार्म के माध्यम से जानकारी एकत्रित की।
साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी। तरसेम भारती ने लोगो को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा और रेडी फड़ी वालों के हितों में कार्य किया जाएगा जिससे कि रेडी-फड़ी वाले अपना गुजर बसर कर सके और उन्हें आने वाले दिक्कतों से निजात मिल सके।





